लाइन ब्रेकडाउन होने से बीस गांवो में रात से छाया अंधेरा
*लाइन ब्रेकडाउन होने से बीस गांवो में रात से छाया अंधेरा*
*कंचौसी,औरैया।* असेनी सब स्टेशन से बिहारीपुर बिजलीघर को जोड़ने वाली 11 हजार वोल्टेज की लाइन बीती रात फाल्ट से ब्रेकडाउन हो गया। इस वजह से बिहारीपुर बिजलीघर से जुड़े 20 गांवों में रात से अंधेरा छाया रहा, गुरुवार की सुबह से कर्मचारियों ने फाल्ट खोजने में लगे हुए है दोपहर बाद भी कर्मचारी फाल्ट नही ढूढ सके थे।असेनी सब स्टेशन से बिहारीपुर उपकेंद्र के लिए 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही है। बुधवार की रात 12 बजे लाइन अचानक ब्रेकडाउन में आ गया। इसके चलते बिहारीपुर बिजलीघर की आपूर्ति ठप हो गई। सप्लाई बंद होने का पता चलते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। प्रयासों के बाद भी कर्मचारियों को फाल्ट नहीं मिला। इसके कारण बिहारीपुर उपकेंद्र से जुड़े जमौली ,बिहारीपुर, कंचौसी गांव ,चमरौआ, चंद्रपुर, बिनपुरापुर, प्रसादपुरवा, ढिकियापुर , कंचौसी बाजार , घसा का पुरवा, रोशनपुर, सहायपुर सहित 20 गांवो की विद्युतापूर्ति ध्वस्त हो गई। पूरी रात बीस गांवों के ग्रामीणों ने अंधेरे में गुजारी।लाइन ब्रेकडाउन होने से पानी के लिए लोगो को परेशान होना पड़ा।वही किसानों की सिंचाई प्रभावित हो रही है, और कारखाने भी बन्द पड़े हुए हैं। इस संबंध में जेई सुभाष यादव ने बताया कर्मचारियों द्वारा ब्रेकडाउन लाइन का फाल्ट ढूढ़ने का प्रयास जारी है शाम तक फाल्ट ढूढ कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know