सांसद के वायरल पत्र को लेकर जनता में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर
*सांसद के वायरल पत्र को लेकर जनता में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर*
*हकीकत कुछ और ही है , आरोपो में सत्यता नहीं,* *तरह तरह की हो रही पोस्ट वायरल*
*औरैया।* इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद डाक्टर राम शंकर कठेरिया का जिलाधिकारी औरैया सुनील कुमार वर्मा पर विरोधियों से सांठगांठ और सुविधा शुल्क लेने समेत कई आरोप लगाने का पत्र सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद जगह-जगह चर्चा का विषय बना रहा ,वहीं चाय की दुकान पर चर्चा करते हुए आपस में बाते कर रहे थे कि जिला, क्षेत्र पंचायत के चुनावों में भाजपा को ग्रामीण जनता ने हरा दिया था , पर पद पर आसीन होने के लिए विपक्षी के सदस्यों को लाकर जिला प्रशासन ने भाजपा को जितवा दिया। तब आरोप लगाने वाले इटावा सांसद ने जिला प्रशासन की तारीफ की थी, जबकि जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा का विपक्षी पार्टियों में खूब विरोध हुआ था व वह कई बार सुर्खियों मै भी आए थे , जिला पंचायत सदस्य मात्र 23 में से 4 सदस्य जीतने वाली भाजपा ने सत्ता व जिला प्रशासन के दम पर अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा लिया, कई जगह ब्लाॅक प्रमुख भी बनवाए थे ,और जिलाधिकारी विपक्ष की सुर्खियों में आ गये थे , इसके बाद जब काम निकल गया, तो सरकार के कार्यकाल के कुछ महीने में ही बचे है , जिसमें जिला प्रशासन से जबरन गलत कार्य कराने का दबाव जिला प्रशासन के न मानने पर अब इटावा सांसद ने जिलाधिकारी पर ही सपाई होने , सपाइयों को टेंडर देने सहित कई आरोप लगाकर उ० प्र० के मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। जबकि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद औरैया जनपद में जो काम वर्षों से नहीं हुए वह जिलाधिकारी की सक्रियता से कराए जा रहे है। लोगो ने उन कामों को भी बताया जिसमें कार्यों में दिबियापुर प्लास्टिक सिटी को ख़ाली करवाना, देवकली मंदिर को मफ़ियाओं से संरक्षित रखने हेतु सरकारी देवकली ट्रस्ट का निर्माण, देवकली एवं मंगलाकाली चौराहे का नामकरण ,औरैया नुमाइश एवं प्रदर्शनी ट्रस्ट का निर्माण , ज़िलाधिकारी आवास की शुरुआत एवं एसपी एवं डीएफओ आवास हेतु भूमि आवंटन, कोरोना काल में बेहतर आक्सीजन प्रबंधन जिसके कारण “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस" "क्रीटेड डेट ऑफ एक्सीलेंस" द्वारा अवार्ड प्राप्त हुआ, औरैया रत्न” पुरस्कार की स्थापना किए जाने सहित कई कार्यों की अधिकांश लोगों ने जिलाधिकारी की प्रशंसा कर इटावा सांसद का आरोप गलत करार दिया। इस सम्बन्ध ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है। फिर भी शाशन को ज़बाब भेजा दिया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में जब इटावा सांसद प्रो डाक्टर राम शंकर कठेरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की शिकायत के आधार पर पत्र लिखा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know