सुबह-शाम छाई धुंध, दिन चढ़ने पर सूर्यदेव के दर्शन
*सुबह-शाम छाई धुंध, दिन चढ़ने पर सूर्यदेव के दर्शन*
*अछल्दा,औरैया।* चढ़ता पारा कई दिनों के चल रही शीत लहर का प्रकोप झेलने के बाद अब राहत के संकेत दे रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में गलन भरी सर्दी का असर कम होने की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग ने भी इसे लेकर पूर्वानुमान जताया है।
दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों पर साफ नजर आ रहा है। पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण शीतल लहर की चपेट में आ गया है। जिसकी वजह से कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। हालांकि बुधवार और गुरुवार को तापमान में उछाल देखने मिला। अब तापमान धीरे-धीरे ऊपर चढ़ने लगा हैं। जिसकी वजह से सर्द हवाओं का असर कम होने लगा है। धूप खिलने से गलन भरी सर्दी का अहसास कम हो रहा है। गुरुवार को अधिकतम तापमान में न्यूनतम तापमान नौ और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रिकार्ड किया गया। सुबह के समय आसमान में धुंध छाई लेकिन दिन चढ़ने पर सूर्यदेव के दर्शन हुए। धूप खिलने से सर्दी से राहत मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know