कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया किसान सम्मान दिवस
*कृषि विज्ञान केंद्र में मनाया गया किसान सम्मान दिवस*
*अच्छी खेती करने के लिए क्षेत्र के पाँच किसानों को सम्मानित किया गया*
*फफूंद,औरैया।* गुरुवार को किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष में सरपंच समाज कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में केंद्र के सभी वैज्ञानिकों सहित लगभग चार दर्जन कृषकों एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ अनंत कुमार ने किसानों को किसान सम्मान दिवस की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक ब्रज विकास सिंह ने कृषि में पशुपालन का महत्व पर चर्चा की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र के कार्यक्रम सहायक कृषि अंकुर झा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता एवं उपयोगिता पर चर्चा की केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ रश्मी यादव ने पोषण प्रबंधन एवं पोषण वाटिका पर वार्ता की। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो से जनपद के पाँच किसानो को सम्मानित किया जिसमें अटा गाँव निवासी रामसागर मिश्रा को केले और शिमला मिर्च की खेती, वीरेंद्र सिंह, सहायल, को गेंहूँ की खेती, अशोक कुमार निवासी कछपुरा अछल्दा को सब्जी की खेती, चंद्रभान सिंह निवासी गाँव फूटाताल भाग्यनगर को बकरी पालन तथा रामवती निवासी जसा का पुरवा को पोषण वाटिका के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों को केंद्र पर उपस्थित प्रदर्शन इकाइयों के बारे में विस्तार से बताते हुए भ्रमण कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know