छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
*छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*
*मतदाता जागरूकता रैली : छात्रों ने कहा- ‘चाहे नर हो या नारी, वोट देना है सबकी जिम्मेदारी*
*चाहे नर हो या नारी वोट देना है सबकी जिम्मेदारी*
*औरैया।* विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संपूर्ण जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में रोशनी बौद्ध साइंस इंटर कॉलेज लहरापुर और तिलक इंटर कॉलेज औरैया के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से आम लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश देते हुए कहा कि वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, चाहे नर हो या नारी वोट देना है सबकी जिम्मेदारी आदि नारे-स्लोगन के जरिये मतदाताओं को वोट देने प्रोत्साहित किया। भारत के संविधान में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले समस्त नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया गया है। मतदान प्रकिया को स्वंय भी समझे एवं अपने परिवार, मुहल्ले एवं जनसामान्य को भी जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के प्रति शपथ ली। छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगनों सहित रैली निकालकर युवाओं को मतदाता बनने तथा मतदान करने के लिए प्रेरक संदेश दिया गया। छात्रों ने पोस्टर भी बनाए। जिसमे प्रधानाचार्य,एवम समस्त स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know