सीएमओ ने इटावा महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर का दीप जलाकर किया आगाज
सीएमओ ने इटावा महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर का दीप जलाकर किया आगाज
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) ने महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को दी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी
शिविर में निशुल्क परामर्श व स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा होगी उपलब्ध
इटावा।।इटावा महोत्सव में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ बी एल संजय व नीमा अध्यक्ष डॉ उमेश भटेले ने दीप जलाकर व भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वास्थ्य शिविर का आगाज किया गया ।
इस शिविर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा हड्डी रोग संबंधी जांच के साथ न्यूरो व अन्य प्रकार की जांचों के साथ परामर्श भी दिया जाएगा।
सीएमओ डॉ भगवान दास ने कहा कि नीमा की टीम के द्वारा जनहित में जो बढ़ चढ़कर कार्य किए जा रहे हैं उनसे मरीजों को काफी लाभ मिलता है।
नीमा अध्यक्ष डॉ उमेश भटेले ने शिविर में आयोजित होने वाले विशेष प्रकार के शिबिर के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 5 दिसंबर को बीएमडी टेस्ट, 12 दिसंबर को न्यूरो संबंधी टेस्ट तथा 14 दिसंबर को बीएमडी टेस्ट होगा। रविवार को आयोजित होने वाले सभी शिविर दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तथा अन्य सेवा शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक आयोजित होंगे। डॉ भटेले ने कहा कि 10 दिसंबर को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ कप्तान सिंह के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं चिकित्सा पर दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक विशेष परामर्श दिया जाएगा। वही 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए 22 दिसंबर को विशेष स्वर्णप्राशन की खुराक दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग के द्वारा चिकित्सा के संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ जे के तिवारी ब वरिष्ठ योग चिकित्सक डॉ श्रीकांत के द्वारा परामर्श दिया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को गुदा मार्ग रोगों की चिकित्सा डॉ जे पी मिश्रा, डॉ प्रवीण दुवे तथा पंचकर्म चिकित्सा डॉ उत्कर्ष वर्मा देंगें।
उन्होंने बताया वन औषधि का प्रदर्शन व उपयोग के संबंध में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को डॉ अरविंद कुशवाहा के द्वारा जानकारी दी जाएगी। जबकि शिविर में प्रतिदिन शिविर प्रभारी डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं नीमा के डॉक्टरों के द्वारा दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी सेवाएं दी जाएंगी।
नीमा कैंप के उद्घाटन अवसर पर एमिल फार्मा के देवेश मिश्रा के द्वारा सभी अतिथियों व डॉक्टरों को प्रतीक चिन्ह दिए गये। कार्यक्रम को संपन्न कराने में डॉ श्रीकांत, डॉ जे के तिवारी, डॉ प्रवीण दुबे, डॉ उत्कर्ष वर्मा, डॉ आरकेएस भदौरिया, डॉ अमोल बाजपेई, शिविर प्रभारी डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ जे पी मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know