बेला बिधूना मार्ग पर कैथावा मोड़ पर पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल
बिधूना औरैया। बेला बिधूना मार्ग पर कैथावा मोड़ पर पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हुये युवकों को डाक्टरों ने गम्भीर हालत में सैफई रिफर कर दिया।
गुरूवार को बेला थाना क्षेत्र के गांव कैथावा मोड़ के पास सड़क किनारें बाइक सहित एक युवक पडें होने की सूचना पर बिधूना से पहुंची एम्बूलेस ने घायल को सीएचसी बिधूना में लाकर भर्ती कराया।जहॉ युवक के जेब से मिले आधार कार्ड व मेट्रों का परिचय पत्र मिले से युवक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र ग्याप्रसाद निवारी हीरापुर्वा गुलरिहा थाना दिवियापुर की पहचान हुई। युवक को हालत को देखते हुये डाक्टरों ने युवक को सैफई रिफर कर दिया। इस सबंध बेला थानाध्यक्ष जीवाराम ले बताया कि घटना की सूचना मिली। युवक को सीएचसी बिधूना में भर्ती करा दिया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। तहरीर मिलने आगे की कार्रवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know