बेसहारा गोवंशीय पशुओं का संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल
बिधूना औरैया। बेसहारा गोवंशीय पशुओं का संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी लिए नगर में दो स्थानों पर गौशालाय केन्द्र बनावाऐं गए। तमाम पशुओं को वहॉ रखा गया। चारा पानी की व्यावस्था कराई गई। लेकिन अभी भी सैकड़ों की संख्या में ये पशु नगरीय क्षेत्रों में सड़कों पर विचरण करते रहते है।अधिकतर गौवंश नगर में लगे कूडे़ के ढेरों पर पेट भरते देखे जाते है। अक्सर रात के समय इन पशुओं से वाहन टकराने से दुर्घनाएं हो रही है। लेकिन इसके बाबजूद नगर पंचायत के अधिकारी उदासीन बने है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ब्लांकों व नगर पंचायतों में बेसराहा गौवंशों को सड़क व खेतों पर घूमने पर हो रहे नुकसान को देखते हुये आस्थायी गौवंश आश्रय स्थल खोले गयें। नगर बिधूना में दो दो गौशलाओं होने के साथ नगर पंचायत बिधूना में गौवंशों को सड़कों से पकड़ने के लिए कैटलकैंचर भी लाखों रूपये खर्च करके खरीदा गया। लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते नगर की सड़कों पर रात व दिन में घूमने से हादसे तो हो ही रहें।बेसहारा गौवंश अपना पेट भरने के लिए खेतों के साथ नगर के कूड़े लगें ढेरों पर अपना पेट भरते हुयें देखे जा रहें। जबकि सबसे अधिक गौवंश दिवियापुर रोड़ व भर्थना रोड़ पर रात्रि में देख जा रहे है।इस सबंध में नगर पंचायत ईओ निषाद मधुरमय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग गौवंशो को छोड़कर चले जाते जबकि नगर पंचायत द्वारा गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में भेज रहें। अगर सड़क पर घूमते मिलते उन्हें जल्द पकड़वा दिया जायेगा।जबकि नगर की गौशालाओं में जो क्षमता है। उसके अधिक गौवंश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know