जिला अस्पताल में मिरेकल फीट इंडिया के सहयोग से क्लब फुट जागरूकता शिविर आज
जिला अस्पताल में मिरेकल फीट इंडिया के सहयोग से क्लब फुट जागरूकता शिविर आज
जन्मजात विकृति वाले बच्चों का होगा नि:शुल्क इलाज – सीएमएस
इटावा।।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर से ग्रसित छोटे बच्चों के उपचार व इन बच्चों के अभिभावकों की जागरूकता के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में क्लब फुट शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ एम एम आर्या का ।
डॉ आर्या ने बताया - अक्सर माता-पिता बच्चों में इस तरह की समस्या होने पर बहुत परेशान हो जाते हैं और सही इलाज के बारे में जानकारी के अभाव में बच्चों को समय से इलाज नहीं हो पाता । इसलिए इस शिविर के द्वारा लोगों में जन जागरूकता फैलाई जाएगी, इसके साथ ही मिरेकल फीट इंडिया के सहयोग से दिव्यांग बच्चों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा |
मिरेकल फीट इंडिया फाउंडेशन की को-ऑर्डिनेटर रिचा ने बताया - क्लब फुट बीमारी से बच्चों के पैर जन्मजात टेढ़े मेढ़े हो जाते हैं | इसमें सही समय पर सही इलाज द्वारा बच्चे को जीवन भर के लिए दिव्यांग होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा -जनपद के सभी अभिभावक जिनके बच्चे जन्मजात टेढ़े मेढ़े पैरों आदि की समस्याओं से जूझ रहे हैं वह इस शिविर में आकर बच्चे का निशुल्क इलाज और उचित परामर्श ले सकते हैं ।
शिविर में दिव्यांग बच्चों का निशुल्क इलाज व सुविधाएं
रिचा ने बताया - शिविर में बच्चों के परिवार को निशुल्क उपचार की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी ताकि क्लब फुट से ग्रसित एक भी बच्चा उपचार से अछूता न रहे। इसके साथ ही लक्षित बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जा रही है | यदि किसी बच्चे में टेढ़े-मेढ़े पैरों की समस्या है तो उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में संपर्क किया जा सकता है । रिचा ने बताया - राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के मुड़े हुए पैरों का उपचार संभव है। उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह से ठीक होकर अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो जाता है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को योजना के तहत निशुल्क इलाज दिया जाता है। दिल के अंदर छेद ,कटे तालू, रीढ़ की हड्डी का फोड़ा आदि समस्या वाले बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाता है।
शिविर में जिला अस्पताल के ऑर्थो सर्जन व चिकित्सकों की सहायता से बच्चों का चेकअप किया जाएगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know