एक ही रात में डबल मर्डर से थर्राया औरैया जनपद
*एक ही रात में डबल मर्डर से थर्राया औरैया जनपद*
*एक महिला का अधजला कर फेंका तो दूसरे युवक को पेचकश से गोदकर की गई हत्या*
*अजीतमल,औरैया।* जनपद कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के बाबरपुर सिकरोड़ी मार्ग पर पचदेवरा गांव के निकट शुक्रवार की सुबह शव पास के ही सरसों के खेत मे अज्ञात लोगों द्वारा फेंका गया। एक ही थाना क्षेत्र में दो हत्याएं हो गई, लेकिन कोतवाल सोते रहे। कोतवाल अजीतमल नवीन कुमार अपनी मनमर्जी के लिए जाने जाते हैं। कोतवाली क्षेत्र में हुई दो हत्याओं को लेकर समूचा जनपद थर्रा गया। डबल मर्डर की जानकारी मिलने पर क्षेत्र की जनता में हड़कंप मच गया। वही जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा आईजी जोन कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस महा निरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मौके पर पहुंचे,और घटना का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने 2 दिन के अंदर मामला का खुलासा करने के लिए भरोसा दिलाया है।
एक तरफ पुलिस जहां पछैंया बस्ती में शराब पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ अजीतमल क्षेत्र में हुईं दो-दो हत्यायें हो गई। जहां एक तरफ मुरादगंज फफूंद मार्ग पर महाराजपुर के पास बने पैट्रोल पम्प के पास नवयुवती का बोरा से ढका अधजला शव मिला है। वहीं अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर सिकरोड़ी मार्ग पर पचदेवरा गांव के पास एक गाड़ी ड्राइवर का शव पास के ही सरसों के खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। निरीक्षण घटनास्थल आईजी कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर प्रशान्त कुमार द्वारा थाना अजीतमल जनपद औरैया के अन्तर्गत घटित घटना के सम्बंध में मय पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को घटना के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know