50 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव औरैया
50 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव औरैया
रिपोर्ट - बल्लू शर्मा
स्थान - औरैया
दिनांक - 25/12/2021
कल शाम से लापता 50 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नाले के पास पड़ा मिला।शव पड़ा देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लगातार एक के बाद एक हत्याओं से औऱया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।एक दिन पहले ही दो हत्याओं को लेकर पुलिस परेशान थी और 24 घण्टे भी नही बीते थे कि फफूंद थाना क्षेत्र के भर्रापुर गांव से एक सूचना पुलिस की मिलतीं है एक और शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है।जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
वही म्रतक के परिजनों का कहना है कि म्रतक का नाम नन्दपाल है जो कल दोपहर से गायब है।म्रतक घर से खाद लेने गया था साइकिल से जेब मे 1500 रुपए थे जब रात तक म्रतक नन्दपाल घर नही आए तो पुलिस को सूचना दी लेकिन सुबह पुलिस दुवारा हमे सूचना मिलती है कि एक शव मिला है जिसकी शिनाख्त नन्दपाल नाम के युवक से हो रही है।बेहराल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या फिर हादसा म्रतक की जेब से 15 रुपए मिले है यह भी एक सबाल परिजन खड़ा किए हुए है।जबकि वह घर से 1500 रुपए खाद के लिए लेकर गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know