जिले में 11 लाख 93 हजार 979 का हुआ टीकाकरण
*जिले में 11 लाख 93 हजार 979 का हुआ टीकाकरण*
*वैक्सीनेशन के लिए जिले को मिला 10 लाख 3 हजार 678 का लक्ष्य*
*औरैया।* ओमीक्रोन संक्रमण की दस्तक के बाद शासन वैक्सीन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। शासन की ओर से दिसंबर के अंत तक लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीन ना लगवाने वालों की सूची तैयार कर रहे हैं। वैक्सीनेशन अभियान के लिए जिले को 10 लाख 3 हजार 678 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष जिले में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। गुरुवार तक जिले में 11 लाख 93 हजार 979 टीकाकरण हुआ। शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को नवंबर में सभी को फर्स्ट डोज लगाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन समय बीतने के बाद भी लक्ष्य पूरा न हो सका। 30 नवंबर तक जिले में 10 लाख 33 हजार 580 पर टीकाकरण पहुंचा। जिसमें 7 लाख 19 हजार 936 फर्स्ट डोज व 3 लाख 13 हजार 644 सेकंड डोज शामिल थी। ओमी क्रोन संक्रमण की दस्तक के बाद शासन संक्रमण को लेकर पूरी तरह गंभीर है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश सभी जिलों को दिसंबर के अंत तक लक्ष्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन भी वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। डीएम सुनील कुमार वर्मा के निर्देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए राशन की दुकानों पर वैक्सीनेशन कार्ड अनिवार्य किया गया है। जिसके बाद वैक्सीनेशन में काफी तेजी आई। बावजूद इसके कई लोग अभी भी टीकाकरण से छूटे हैं। इस बाबत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. देवनारायण कटियार ने बताया कि जिले में 23 दिसंबर तक 7 लाख 84 हजार 9643 लोगों को फर्स्ट डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 4 लाख 9 हजार 16 लोग सेकंड डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है। लेकिन प्रत्येक गांव में 10 से 12 लोग ऐसे हैं। जो वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं। ऐसे लोगों की घर-घर पहचान कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर संपर्क कर रही हैं। और उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगी।वैक्सीनेशन से छूटे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know