अजीतमल क्षेत्र के ग्राम हालेपुर में प्रधानाध्यापक डॉ रामपाल प्रजापति द्वारा कराया गया सराहनीय कार्य
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम हालेपुर में प्रधानाध्यापक डॉ रामपाल प्रजापति द्वारा कराया गया सराहनीय कार्य*
रिपोर्टर- बल्लू शर्मा
स्थान- औरैया यूपी
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम हालेपुर में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ रामपाल प्रजापति द्वारा कराया गया सराहनीय कार्य दिखाई दिया सरकार द्वारा शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है मीडिया टीम विद्यालय पहुंची तो सबसे पहली मुलाकात गांव के कुछ लोगों से हुई गांव के लोगों ने बताया कि यहां के प्रधानाध्यापक इतने अच्छे हैं कि विद्यालय को एक नया रूप दे दिया है उन्होंने स्वयं फावड़ा चला कर के विद्यालय को साफ स्वच्छ किया है स्टाफ में पारिवारिक माहौल देकर के स्टाफ से भी विद्यालय के सुंदरीकरण हेतु श्रमदान दिया है जब जब मीडिया टीम प्रधानाध्यापक से रूबरू हुई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय को बत्थर स्थिति से उबारने के लिए विद्यालय के स्टाफ का अथाह सहयोग मिला और विद्यालय को एक नई दिशा में लाया गया बच्चों से रूबरू होने पर बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि दर्शाते हैं और बताया कि यहां के सभी अध्यापक नियमित आकर हम सब को पढ़ाते हैं और ज्ञान सिखाते हैं कई बच्चों से प्रश्न पूछने पर उन्होंने सटीक जवाब भी दिए, बच्चों के स्वास्थ के लिए मिड डे मील का भी निरीक्षण किया जिसमें साफ-सफाई दिखी और स्कूल में खाना भी मीनू के आधार पर और मानक के अनुरूप बना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know