*उप्र सरकार की मंशा के अनुरुप राजकीय धान खरीद केंद्र बेला पर बेरोकटोक खरीदी जा रही किसानों की धान*
■ *खरीद केंद्र प्रभारी आराधना गिरि की अगुआई में मात्र 15 दिन में मानक के अनुरूप खरीदी गई करीब 700 कुंटल से अधिक धान*
■ *राजकीय धान खरीद केंद्र बेला पर मिल रही सुविधाओं से किसान खुश*
घनश्याम सिंह
वरिष्ठ संवाददाता
औरैया
उप्र सरकार की मंशा के अनुरुप राजकीय धान खरीद केंद्र बेला पर बेरोकटोक हो रही खरीद केंद्र प्रभारी आराधना गिरि की अगुआई में मात्र 15 दिन में मानक के अनुरूप करीब 700 कुंटल से किसानों की धान खरीदी गई ।।
राज की धान खरीद केंद्र बेला की प्रभारी आराधना गिरि ने जानकारी दी कि कृषि उत्पादन मंडी समिति बेला स्थित उनके केंद्र पर उत्तर प्रदेश सरकार, जिलाधिकारी औरैया,उपजिलाधिकारी बिधूना तथा विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में नियमानुसार मानक के अनुरुप ससम्मान किसानों की धान खरीदी जा रही है जिसके तहत मात्र 15 दिन में करीब 700 कुंटल से अधिक धान क्रय किया गया, राजकीय धान खरीद केंद्र बेला की केंद्र प्रभारी आराधना गिरि ने बताया कि हमारे यहां पंजीकृत व सत्यापित किसानों की धान खरीद में कोई बाधा नहीं होती है, उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीकरण व सत्यापन भूमि विवरण आदि के अंतर से थोड़ा बहुत विलंब हो जाता है इससे उनका कोई सरोकार नहीं है फिर भी किसानों को सुझाव दिया जाता है कि अपने किसी समस्या के लिए सीधे उनसे संपर्क करें या फोन पर परामर्श करें, राजकीय धान क्रय केंद्र बेला प्रभारी आराधना गिरि ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश से सरकार की मंशा के अनुरूप सम्मान किसानों की धान खरीदी जा रही है इसमें उनकी व संबंधित कर्मचारियों की तरफ से कोई कोताही नहीं बरती जा रही है, उन्होंने बताया कि जब पंजीकरण, सत्यापन या माल में कमी होती है तो ऐसी स्थिति में धान खरीद समय से नहीं हो पाती है फिर भी इसके लिए उन पर नाजायज दबाव डालकर अभद्र व्यवहार कर धन खरीद के लिए अनुचित दबाव की कोशिश की जाती है, इस मौके पर राजकीय क्रय केंद्र बेला पर धान बिक्री के लिए आये किसान सीटू मल्हौसी, जितेंद्र यादव हृदय पुरवा, दीपू शुक्ला पिपरौली, तथा पूर्व विधायक व राज्यसभा सदस्य रामबख्श वर्मा के भाई चंद्र प्रकाश वर्मा ने बताया कि उन्हें क्रय केंद्र बेला पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है, केंद्र प्रभारी आराधना गिरि के निर्देशन में ससम्मान उनका धान- गेहूं खरीदा जाता है।।
फ़ोटो 02
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know