सरकार चाहे लोगों को कितनी सुविधाएं दे लेकिन लोग आज भी जागरूक नही हो रहे
बिधूना औरैया। सरकार चाहे लोगों को कितनी सुविधाएं दे लेकिन लोग आज भी जागरूक नही हो रहे है। मामला बिधूना का है। जहॉ एक महिला अपने परिवार के साथ घर जाते समय बिधूना इटावा मार्ग पर चलने वाली बस में कुदरकोट के समीप बच्चे को जन्म दिया। बस में बच्चे को जन्म होने पर बस चालाक ने जच्चा व बच्चा व उसके परिवार के सदस्यों को नगर के भगत सिंह चौराहे पर उतार दिया।
बेला नगर निवासी स्वदेश कुमार ने बताया कि इटावा में बेलदारी का काम करते है। रविवार की सुबह इटावा से गर्ववती पत्नी चांदनी को लेकर अपने घर आ रहा था कुदरकोट के समीप बस में अधिक तेज जम्मपिंग लगी उसी दौरान बस में सवार गर्ववती मेरी पत्नी चांदनी ने बच्चों को जन्म दिया। बस में बच्चा होने पर महिलाओं द्वारा सहयोग किया गया और बिधूना में जच्चा बच्चा को उतार लिया है।और चांदनी को इलाज के लिए बेला अस्पताल में भर्ती कराया जाकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know