जामिया समदिया में लगा वैक्सिनेशन कैम्प
*जामिया समदिया में लगा वैक्सिनेशन कैम्प*
कैम्प में 160 छात्रों ने लगवायी वैक्सीन की डोज।
फफूंद / औरैया
शुक्रवार को नगर की अंजुमन चिश्तिया समदिया की संस्था जामिया समदिया में कोविड-19 वैक्सिनेशन का कैम्प लगाया गया जिसमें डेढ़ सैकड़ा से अधिक मदरसे के छात्रों ने कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज ली।
शुक्रवार को नगर के मेवतियांन स्थित मदरसा जामिया समदिया में अंजुमन चिश्तिया समदिया के प्रबंधक व शहर क़ाज़ी औरैया सैयद गुलाम अब्दुस्समद मियां चिश्ती के सौजन्य से कोविड वैक्सीन टीकाकरण कैम्प लगाया गया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग से आये वैक्सिनेत्र डॉ० रामपॉल व फार्मासिस्ट डॉ० दीपक व उनके सहयोगी राघवेंद्र, सौरभ ने महामारी के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक मदरसा जामिया समदिया में पढ़ने वाले एक सौ साथ छात्रों के वैक्सीन लगाई इस दौरान एक सौ दस छात्रों ने कोविड की पहली व पचास छात्रों ने दूसरी डोज लगवाई इस दौरान वैक्सिनेटर ने छात्रों को टीकाकरण के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान जामिया समदिया के लिपिक अख़्तर,फ़ैयाज़ व मुगीस उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know