नगर में पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही
बिधूना औरैया। नगर में पुलिस अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही वही नगर में लगी नुमाइस मेला में बाइक चोर सक्रिय हो गयें। कन्नौज जिला निवासी दम्पति नुमाइस मेला गेट पर बाइक खड़ी कर नुमाइस मेला देखने गयें। युवक की बाइक चोरी हो गई पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर घटना की पूरी जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने चैकिगं कर बाइक खोजने का कार्य किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी।
मंगलवार को कन्नौज जनपद के थाना सौरिख क्षेत्र के गांव देवीपुर निवासी कौशलेन्द्र सिंह पुत्र अखिलेश सिंह अपनी पत्नी साधना के साथ रिस्तेदारी में किसी काम से आये थें वापस जाते समय नदी पुल के समीप लगी नुमाइस मेला देखने के लिए नुमाइस मेला में गेट के समीप अपनी बजाज की प्लेटना बाइक खड़ी करने के बाद नुमाइस मेला देखने चलें गयें नुमाइस देखकर वापस घर जाने को हुयें तो देखा कि बाइक गांयव थी। पीड़ित ने बाइक की खोजवीन चालू की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर बाइक चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने मौके पर जाकर खोजवीन चालू की लेकिन बाइक नही मिली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know