सिबिल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्तओं द्वारा बिधूना न्यायालय में फौजदारी क्षेत्राधिकारी आजमानती अपराध का न्यायलय बढ़ाये
बिधूना औरैया। सिबिल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्तओं द्वारा बिधूना न्यायालय में फौजदारी क्षेत्राधिकारी आजमानती अपराध का न्यायलय बढ़ाये जाने मांग पूरी न होने पर सोमवार को सिबिल बार बिधूना के अधिबक्ताओं ने सिबिल बार परिसर में अनिश्चित कालीन शान्तिपूर्ण धरना चालू कर दिया।
सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि सिबिल बार बिधूना के अधिवक्ताओं फौजदारी क्षेत्राधिकारी आजमानती अपराध का न्यायलाय की मांग कर रहें।10 नबवंर से सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत है। लेकिन कोई सुनवाई न होने पर सोमवार को सभी अधिवक्ताओं ने एक साथ बैठकर न्यायिक कार्य से विरत रहकर अनिश्चित कालीन शन्तिपूर्ण धरना सिविल बार परिसर में चालू किया। मागें पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन धरना सुबह 10 से 4 बजे तक चलता रहेगा। धरना के दौरान अधिवक्ताओं नोट बोर्ड लगाकर 11 दिसम्बर को लोक अदालत का बहिष्कार करेगें बात की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know