बिधूना कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ घट रही घटनाओं पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही
बिधूना औरैया। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ घट रही घटनाओं पर पुलिस रोक नहीं लगा पा रही है
शुक्रवार को एक महिला द्वारा गांव के युवक द्वारा घर में सोते समय दवोच कर जबरजस्ती बालात्कार करने का अरोप लगाकर तहरीर दी।युवक को पुलिस को सौप दिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। पीडित ने बताया कि कोतवाली में कई घंटे से बैठा हूॅ लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
कोतवाली बिधूना के चौकी बदनपुर के एक गांव निवासी महिला ने बिधूना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रात को घर के अन्दर सो रही तभी गांव का एक युवक रात 11 बजें घुस आया और दवोचकर जबरजस्ती बालात्कार किया। चिल्लाने पर घर के लोग जाग गयें और युवक को घर के अन्दर ही दवोचकर 112 डायल पुलिस को सौप दिया। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि दो घटें से कोतवाली में बैठा हूॅं। लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई युवक द्वारा कई बार पत्नी को छेड़ा गया पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हौसले बढें हुयें थें। रात को इस घटना को अंजाम दे दिया।इस सबंध में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। बालात्कार की घटना गलत है।शाम को कुछ तहरीर दी गई सुबह कुछ और तहरीर दी गई इस लिए मामला सदिंग्ध लग रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know