जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन
जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार वाहन
*औरैया 30 नवंबर 2021
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर 2021 की भव्य सफलता हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा द्वारा 30 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत से होने वाले लाभों के प्रचार हेतु रवाना की। उक्त वाहन के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत व आगामी विशेष लोक अदालत 22 जनवरी 2022 का प्रचार किया जाएगा तथा आम जनता को दोनों लोक अदालतों से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी माइक द्वारा व पंपलेट, स्टीकर आदि के द्वारा अवगत कराया जाएगा।_
_उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद न्यायाधीश श्री अनिल कुमार वर्मा, अपर जिला जज श्री राजेश चौधरी, अपर जिला जज द्वितीय श्री रजत सिन्हा, विशेष न्यायाधीश पोस्को एक्ट श्री मनराज सिंह, अपर जिला जज एफ0टी0सी0 द्वितीय श्री सुनील कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जीवक कुमार सिंह, सिविल जज (सी0डी0) श्रीमती शिवानी त्यागी, सचिव दिवाकर कुमार, सिविल जज (जू0डी0) श्रीमती मेहर जहां, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रियल शर्मा समस्त अधिकारीगण व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know