औरैया खाई में पलटी सवारी बस
औरैया खाई में पलटी सवारी बस
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा
यूपी के औरैया जनपद में सवारियों से भरी बस विधुत पोल से टकराने के बाद खाई में पलट गई जिससे बस में सवार लगभग 20 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बस ड्राइवर को मृत घोषित किया ।
यूपी के औरैया जनपद में बेला थाना क्षेत्र के कैथावा मोड़ के पास एक प्राइवेट सवारी बस विधुत पोल से टकराकर खाई में पलट गई , खाई में पलटने से बस का ड्राइवर जोकि की पलटी हुई बस में ही दबने से मौत हो गई , सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां बस ड्राइवर को डाक्टर ने मृत घोषित किया ।
जनपद मैनपुरी के किशनी से एक सवारी बस जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद जा रही थी , तभी बेला थाना क्षेत्र के बिधूना बेला रोड स्थित कैथावा मोड़ के पास विधुत पोल से टकराकर पलट गई , घटना के समय बस में लगभग 20 सवारियां मौजूद थी , बस पलटने से आस पास से गुजर रहे लोगो ने तत्काल रेस्क्यू शुरू किया व घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया , बस पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया डॉक्टरों के अनुसार बस के ड्राइवर की मौत हो चुकी है जबकि घायलों का इलाज जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know