औरैया घर के बाहर बैठे अधेड़ व्यक्ति पर की अंधाधुंध फायरिंग
औरैया घर के बाहर बैठे अधेड़ व्यक्ति पर की अंधाधुंध फायरिंग
स्थान-:- औरैया
रिपोर्ट-:-बल्लू शर्मा
यूपी के औरैया जनपद में अपराधियों के अंदर पुलिस का भय खत्म होता दिखाई पड़ रहा है मामला है अछल्दा थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव का जहां पर अपने घर के दरबाजे पर बैठें अधेड़ पर ओमनी कार से आये अज्ञात बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,फायरिंग से अधेड़ गंभीररूप से घायल हो गया वही प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सैफई रिफर कर दिया गया,वही आरोपी बदमाश ओमनी कार छोड़कर हुए मौके से फरार।
जी हां पूरा मामला है अछल्दा थाना क्षेत्र के लिधौरा गांव का जहां पर अपने घर के दरबाजे पर बैठें अधेड़ जहीर पर ओमनी कार से आये अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे वही फायरिंग में जहीर गंभीर रूप से घायल हो गया , वहीं सूचना पर पहुंची अछल्दा थाना पुलिस ने घायल जहीर को सीएससी अछल्दा में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रिफर कर दिया।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की ग्राम लिधौरा मैं आज सुबह लगभग 11:00 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा जहीर खान उम्र 45 वर्ष को गोली मारकर भाग गए हैं जिन्हें तत्काल सीएससी अछल्दा रवाना किया गया जहां से बेहतर उपचार हेतु सैफई भेजा गया है घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद कर लिया गया है कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है आगे की जांच कार्रवाई प्रचलित है , आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know