अवनीश अवस्थी पहुंचे औरैया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण
औरैया
अवनीश अवस्थी पहुंचे औरैया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण
औरैया,, प्रमुख ग्रह सचिव अबनीष अवस्थी हेलीकॉप्टर से पहुँचे औरैया बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण जल्द पूरा करने के दिए निर्देश वही अगर लेबर कम है ।तो और बड़ा दी जाए जिससे समय पर पूरा किया जा सके ।वही एक्सप्रेस वे बनने से किसानों को होगा फायदा जिससे जो सब्जी या फसल की पैदा वार करने के बाद आगरा दिल्ली तक ले जाई जा सके आसानी से
।
इसकी अनुमानित कीमत जमीन को मिला कर 14से पंद्रह हजार करोड़ में होगी तैयार सिविल कीमत 9 हजार करोड़ होगी।।
ट्रांसक्रिप्शन,,, यहां पर हमने प्रवेश कर लिया है काम काफी तेजी से हो रहा है। हम लोगों ने यह कहा है।जहां लेबर की जरूरत हो और बढ़ा लें।जिसमे काम समय आए पूरा किया जा सके।यहां कोई और इसु बाकी नही है।अगले कुछ समय मे जल्दी से जल्दी काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।उसी को लेकर आज हम यहां आए है।
इस एरिया में 20 गांव ऐसे है जल भराव की समस्या बहुत अधिक आती है।लोगों को पलायन करना पड़ता।
इस पर बोले dm साहब बताएंगे समाधान होगा ।
लेकिन जो सड़क बनती है।उसके साथ साथ लोगों का आना जाना रहता है।सड़क के साथ साथ जो लोग सब्जियां उगा रहे हैं।उनको भी दिल्लीतक आगरा लखनऊ तक ले जाने में आसानी होगी।सड़क के बनने से जनपद में क्षेत्र बहुत सारा विकास होगा।जन प्रतिनिधि चाह रहे जल्द से जल्द यह काम पूरा किया जाए हमारा यह प्रयास होगा जल्दी से जल्दी कार्य पूरा किया जा सके ।
इसकी लागत जमीन को मिला कर चौदह या पन्द्रह हजार करोड़ लगभग खर्च होगा।इसकी सिबिल लगात लगभग नो करोड़ रुपये होगी।इसका निर्धारित समय 36 महीने का होता है।जल्दी से जल्दी इसका कार्य पूरा कराया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know