जीएसटी पंजीकरण का जनपद में किया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार - डीएम
*जीएसटी पंजीकरण का जनपद में किया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार - डीएम*
औरैया 30 नंबर 2021 जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें एक जनपद एक उत्पाद, मनी मार्जिन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि बैठक में एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण सहायता योजना के अंतर्गत चयनित देसी घी के साथ ही साथ मिल्क प्रोडक्ट शामिल करने के संबंध में संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों से लिखित सहमति प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। तत्क्रम में बैंक शाखा प्रबंधकों को पत्र प्रेषित कर लिखित सहमति प्राप्त कर ली गई है। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त को निर्देशित किया गया है कि प्राप्त समस्त सहमति पत्रों को पत्र के साथ सलंग पर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा बताया गया कि मिनी औद्योगिक आस्थान अछल्दा, बिधूना में विद्युतीकरण का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा 25.79 लाख की धनराशि अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड औरैया को प्राप्त कराई जा चुकी है। अधिशाषी अभियंता द्वारा पुनः संशोधित आवेदन 30 लाख प्राप्त कराया गया है। जिसके सापेक्ष आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर द्वारा अतिरिक्त बजट धनराशि उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की गई। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता विद्युत को प्राप्त बजट धनराशि 25.79 लाख से कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त वाणिज्य कर द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जीएसटी में पंजीकरण कराए जाने के जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा उक्त जागरूकता अभियान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए जागरूकता मेगा सेमिनार आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त एवं बैंक शाखाओं के जिला समन्वयक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know