खड़े ट्रक में पीछे से घुसी इको कार तीन गंभीर घायल, एक रिफर
खड़े ट्रक में पीछे से घुसी इको कार तीन गंभीर घायल, एक रिफर
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर इंडियन आयल चौकी के समीप एक तेज रफ्तार इको कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची डायल 112 ने आनन-फानन में निजी वाहन द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
कानपुर के कल्याणपुर निवासी मोनू अभिनेत्री अपने भाई पंकज एवं रजत पुत्रगण बृजेश अग्निहोत्री के साथ अपनी इको कार से किसी काम से औरैया रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर इंडियन आयल चौकी के समीप पहुंचे कि तभी आगे खराब खड़े एक ट्रक ने उनकी कार पीछे से जा घुसी। जिससे कार में सवार तीनों भाई घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी वाहन के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पंकज अग्निहोत्री पुत्र बृजेश अग्निहोत्री को गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know