पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान
*पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान*
*बच्चों को टॉफी बिस्कुट व गृह स्वामियों को साबुन किया वितरित*
*औरैया।* पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को शहर की मलिन बस्ती में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों ने स्वयं झाड़ू थाम कर साफ सफाई की। इसके साथ ही बस्ती के बच्चों को टॉफी व बिस्कुट तथा गृह स्वामियों को नहाने एवं कपड़े धोने का साबुन वितरित किया गया। साफ सफाई अभियान के दौरान टीम के सदस्यों की प्रशंसा की गई है।
विगत 16 नवंबर से 30 नवंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रधान डाकघर औरैया टीम द्वारा शहर की सड़कों व गलियों की सफाई की गई, एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही प्रधान डाकघर औरैया टीम द्वारा प्रधान डाकघर औरैया में तैनात सफाई कर्मचारी मुन्ना की गली में जाकर साफ सफाई की गई। इसके साथ ही टीम के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि देश का प्रत्येक सफाई कर्मचारी हम सभी को स्वच्छता का वातावरण प्रदान करता है। आगे टीम के सदस्यों ने कहा कि केवल सफाई करना सफाई कर्मचारी की जिम्मेदारी नहीं है। बल्कि यह हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है, कि हम अपनी गली गांव व मोहल्ले को स्वच्छ रखें, और सुरक्षित रहे। हमें यह नजरिया बदलना होगा। कहा कि गांवों में हम लोगों को पुराना नजरिया बदलने में समय लगेगा। वर्तमान समय में स्वक्षता हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस लिए हम सभी को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। प्रधान डाकघर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जाने पर लोगों ने सराहनीय कार्य के लिए टीम की बहुत ही प्रशंसा की है। प्रधान डाकघर टीम द्वारा मोहल्ले के सभी लोगों को साबुन एवं बच्चों को टॉफी बिस्कुट आदि वितरित किए गये। इस मौके पर प्रमुख रूप से पीएन मिश्रा पोस्ट मास्टर औरैया प्रधान डाकघर, कार्यालय सहायक दीपक बिश्नोई, साकेत कुमार डाक सहायक, कार्यवाहक पर्यवेक्षक एसबीसीओ शिवम शुक्ला,अंकित कुमार, संदीप यादव, मनोज अवस्थी, सचिन कुमार, मोहित पोरवाल व जगत नारायण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know