बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर बदनपुर गांव के समीप सुबह लगभग 7 बजे पेप्सी लदी डीसीएम
बिधूना औरैया। बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर बदनपुर गांव के समीप सुबह लगभग 7 बजे पेप्सी लदी डीसीएम व कापाइंन मशीन की हुई भिन्ड़त में डीसीएम खडडर में जा गिरी जिससे डीसीएम क्षत्रिग्रस्त हो गई वही पेप्सी की बोतले गांव वाले ले गयें।
बिधूना एरवाकटरा मार्ग पर रविवार की सुबह लगभग 7 बजें एरवाकटरा की तरफ से पेप्सी लादकर गुरूकृपा एजेन्सी सहार जा रही डीसीएम व बिधूना की तरफ से जा रही कांपाइन मशीन की भिड़ंत बदनपुर गांव के समीप हो गई। डीसीएम लोड़ होने के चलते सड़क के किनारे खडडर में जा गिरी जिससे डीसीएम क्षत्रिग्रस्त हो गई और डीसीएम पर लदी पेप्सी की पेटी आदि गांव वाले ले गयें। भिऩ्डत होने के बाद मौके का फायदा उठाकर कम्पाइन मशीन चालाक लेकर भाग गया। वही घटना के बाद डीसीएम चालाक भी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उपनिरीक्षक मेहम्मद शाकिर ने डीसीएम चैक करने के दौरान गाड़ी में मिली आरसी से गाड़ी मालिक रमेश चन्द्र निवासी नगला खदारी नाई चौराह आगरा को सूचना दी। देर शाम तक मालिक नही आ सके थें। कोतवाली इचार्ज मोहम्मद शाकिर ने बताया कि सड़क से पडें समान को हटवा दिया गया यातायात चालू है। मालिक आने के बाद पूरी जानकारी मिल सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know