औरैया अंतरराज्यीय गैंग के 7 सदस्यों समेत 8 ट्रक बस ट्रैक्टर बरामद
औरैया अंतरराज्यीय गैंग के 7 सदस्यों समेत 8 ट्रक बस ट्रैक्टर बरामद
स्थान -:- औरैया
रिपोर्ट -:-बल्लू शर्मा
यूपी के औरैया जनपद में थाना पुलिस व एसओजी टीम के संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर राज्य गैंग के 7 सदस्यों समेत पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक बस ट्रक ट्रैक्टर बरामद किए पकड़े गए आरोपियों पर पूर्व में भी गाड़ियों को भाड़े के नाम पर ले कर के उनके चेचिस नंबर बदलकर बेचने के संदर्भ में कई जनपदों में मामले पंजीकृत हैं उपरोक्त मामले में औरैया जनपद के तत्कालीन एआरटीओ मनोज कुमार का भी नाम प्रकाश में आया है
यूपी के औरैया जनपद में दिबियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रह मुद्दीन ने दिनांक 23 नवंबर को दिबियापुर थाना पुलिस को लिखित सूचना दी कि उसके ट्रक को एरवाकटरा के रहने वाले शमी अहमद ने किराए पर लिया था लेकिन वर्तमान समय में ना तो किराया देना ना एक ही गाड़ी वापस कर रहा है अपने रुपए मांगने पर वादी को आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है इस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जब जांच शुरू की तो पुलिस के उच्चाधिकारियों के पैरों के तले की जमीन खिसक गई क्योंकि यह मामला सिर्फ गाड़ियों को किराए पर लेकर बेचने का नहीं था बल्कि एक मालिक से गाड़ी खरीद करके उसकी चेचिस को बदलकर के अन्य जनपदों से गाड़ियों के कागज बनवा करके बेचने का मामला सामने आया इस प्रकार एक ही ट्रक का नाम नंबर पर अलग-अलग क्षेत्रों के नंबर पर कागज बनवा करके इनका गाड़ियों को छुड़वाया जा रहा था पुलिस ने जब वादी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया तो पुलिस के सामने एक एक करके सात चेहरे सामने आए पुलिस के अनुसार पकड़े गए मुख्य आरोपी शमी अहमद निवासी हमीरपुर थाना एरवाकटरा आरोपी कोतवाल अली निवासी थाना एरवाकटरा राम गोविंद गुप्ता ग्राम धनु पुरवा थाना कोतवाली जनपद हरदोई विनय कुमार गुप्ता ग्राम धनु पुरवा थाना कोतवाली जनपद हरदोई प्रेमचंद शर्मा निवासी काशीराम कॉलोनी जनपद औरैया मोहम्मद सलमान निवासी थाना कोतवाली जनपद बहराइच सुधीर कुमार गुप्ता निवासी रामगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर यह सभी आरोपी मिलकर के ट्रक बस व ट्रैक्टर को किराए पर लेकर के कुछ समय तक तो उसका पैसा देते हैं उसके बाद उपरोक्त गाड़ियों की चेचिस नंबर को बदलकर दूसरे जनपद के एआरटीओ से सांठगांठ करके नया नंबर ले करके उसको पुनः किसी दूसरे आदमी को बेच देते हैं इस प्रकार हेराफेरी करके एक ही गाड़ी पर फाइनेंस समेत चोरी व लूट का मामला दर्ज करवा कर के फाइनेंस रुपया लेने के प्रकरण में भी कार्रवाई औरैया पुलिस के द्वारा की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी शमी अहमद अपने साथियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम ट्रक बस या ट्रैक्टर को किसी न किसी से किराए पर लेकर के उस गाड़ी का चेचिस नंबर बदलकर जनपद औरैया समेत अन्य जनपदों के एआरटीओ दफ्तर में जाकर के नई चेचिस के साथ गाड़ी का नया नंबर इलाज करा लेते हैं इसके बाद पुरानी गाड़ी के नंबर पर चोरी या लूट का मुकदमा दर्ज करा कर के फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस का रकम भी वसूल लेते थे इस प्रकार जनपद के ए आरटीओ समेत एआरटीओ कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों की सांठगांठ से नई गाड़ी का नई चेचिस नंबर लेकर उसको पुनः किसी ना किसी को बेच कर अपराध को अंजाम दे रहे थे गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों नेम मौके पर 813 ट्रक ट्रैक्टर बस पिकअप इत्यादि बरामद करवाएं वाह यह भी बताया कि जनपद के आरटीओ औरैया कार्यालय में तैनात तत्कालीन एआरटीओ मनोज कुमार समेत तत्कालीन बाबू व कार्यालय कर्मचारी दलालों की संलिप्तता भी बताइए गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बताया गया है यह लोग इस धंधे को काफी समय से कर रहे हैं यह गाड़ियों को रीवा मध्य प्रदेश इत्यादि के जगह से लूट करके लाते थे वह अन्य जनपदों में बेचते थे इसके साथ ही साथ अन्य वाहनों का फर्जी तरीके से नागालैंड मणिपुर उत्तराखंड व अन्य राज्यों से फर्जी एनओसी तैयार करा कर के रजिस्ट्रेशन करा करके इन गाड़ियों को बेचते थे पुलिस के अनुसार बरामद किए गए वाहनों की अनुमानित कीमत ₹37500000 समेत चेचिस नंबर तैयार करने वाले उपकरण व फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं अन्य आरोपी जैसे कि तत्कालीन एआरटीओ जनपद औरैया अब लिख इटावा मनोज कुमार समेत प्रभास कुमार तत्कालीन बाबू यात्रियों कार्यालय औरैया रवि कुमार शिवनगर निवासी विनोद यादव निवासी भरथना इटावा सचिन कुमार दलाली आरटीओ उधम सिंह नगर उत्तराखंड का नाम जो प्रकाश में आया है इनकी तलाश की जा रही है वह जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात पुलिस के द्वारा कही गई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know