प्रभात फेरी निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ
*प्रभात फेरी निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ*
*औरैया 2 अक्टूबर 2021* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलने वाले जागरूकता अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली के विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके साथ ही जनपद न्यायालय औरैया से भी प्रभात फेरी एवं साइकिल व बाइक रैली का शुभारंभ किया गया। 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक दिन प्रतिदिन विधिक साक्षरता शिविर डोर टू डोर कैंपेन आदि व्यापक स्तर पर संपूर्ण औरैया शहर एवं प्रत्येक गांव में विधिक सहायता प्रदान करने हेतु पराविधिक, स्वयंसेवकों, ला विद्यार्थी, आशा बहुओं,सामाजिक संस्थाओं की सहायता से अभियान चलाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम पश्चात जनपद के तिलक महाविद्यालय के बच्चों एनसीसी क्रेडिट, लॉ कॉलेज विद्यार्थियों पराविधिक, स्वयं सेवकों, मानवाधिकार समाजसेवी संस्था की उपस्थिति में प्रभात फेरी जनपद न्यायालय औरैया से शुरू होकर नगर भ्रमण में गई।_ _जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर विधिक सेवाओं एवं आम जनमानस के अधिकारों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। रैली में मुख्य रूप से सचिव दिवाकर कुमार, शिवम विश्नोई अध्यक्ष मानवाधिकार, लॉ कॉलेज प्रधानाचार्य सक्षम सेंगर, संवेदनशील ग्रुप ऋषभ पोरवाल, दिलीप कुमार कार्यालय प्रभारी आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know