24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर छात्र के हमलावर
*24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर छात्र के हमलावर*
*मानस इंटर कॉलेज में मारपीट का मामला*
*कंचौसी औरैया।*
मानस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को कक्षा 11 वीं के छात्र हिमांशु यादव को लाठी डंडों से मारपीट के आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं| जिससे पीड़ित छात्र और विद्यालय प्रबंधन समिति में भारी आक्रोश ब्याप्त है। विद्यालय प्रशासन ने अति शीघ्र पुलिस प्रशासन से हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मानस इंटर कॉलेज के छात्र और अजब का पुरवा निवासी हिमांशु यादव को बिनपुरापुर गाँव के नामजद आरोपित शेरू पुत्र हसमुख, अमन उर्फ आदित्य पुत्र धीरेन्द्र सिंह और बिहारीपुर निवासी हर्ष आदि ने हिमांशु के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसे बाद में अध्यापकों और परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। कंचौसी चौकी और दिबियापुर थाना पुलिस द्वारा नामजद शिकायत के बावजूद हमलावरों को 24 घंटे बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया। जबकि विद्यालय प्रबंधक वकील सुनील दुबे ने आरोपियों पर कार्यवाही न होने पर विद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। यदि उपद्रवियों पर कार्यवाही न हुई तो पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी होगी। प्रधानाचार्य उपेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। इस संबंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाएगा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know