प्रदेश भर में संचालित अस्थाई, स्थाई गौशालायें, इसके बाद भी तड़फ तड़फ मर रहीं गौवंश इसका जिम्मेदार कौन -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत
प्रदेश भर में संचालित अस्थाई, स्थाई गौशालायें, इसके बाद भी तड़फ तड़फ मर रहीं गौवंश इसका जिम्मेदार कौन -: सतेन्द्र सेंगर "राष्ट्रीय अध्यक्ष" मीडिया अधिकार मंच भारत
समस्त सम्मानित स्वजन बन्धुओं सहयोगी समाज सेवी संगठन के मित्रगणों, मुझे बहुत गर्व व खुशी हैकि हमारे जिला/प्रदेश/देश में गौ रक्षा के आदि धर्मों की रक्षा करने के लिये कई संगठन संचालित है जोकि अपने अपने धर्मों को आगे बढ़ाते हुये प्रचार प्रसार कर जन जागरूकता करते हुये उन्हें सुरक्षित रखने का कार्य कर रहे है,
परन्तु आज मैं आप सभी सभी सम्मानित जनता जनार्दन से निवेदक पूर्वक यह जानना चाहता हूँ कि मौजूदा सरकार नें गौ रक्षा हेतु प्रदेश भर में ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, नगर पंचायत स्तर पर स्थाई, अस्थाई गौशाला बनाने में अकूत धन खर्च करते हुये तथा उनके रख रखाव हेतु कर्मचारियों की नियुक्तियां भी की गईं है परन्तु इसके बाबजूद आप सभी लोगों नें देखा होगा कि आज भी आवारा गोवंश सड़कों पर झुण्ड के झुण्ड घूमते रहते है, जिससे सड़कों पर आवागन करनें वाले बड़े वाहनों की चपेट में आकर गौवंश दुर्घटना ग्रस्त हो रही है, इतना ही नहीं कभीकभार गौवशों की चपेट में छोटे वाहन दुर्घनाग्रस्त हो रहे है जिससे कई घरों का कुलदीपक तक बुझ गये है, इन सबका जिम्मेदार कौन है, मौजूदा सरकार की ब्यवस्था या कोई और इतना ही नहीं मौजूदा सरकार द्वारा संचालित अस्थाई, स्थाई गौशालाओं में भूख, प्यास व तेज धूप में तपती हुई कभी तेज वर्षात व सर्दी के तङप तड़फ कर दम तोड़ती गौवंश इन सबका जिम्मेदार कौन है, क्या इन ब्यवस्थाओ के नाम पर प्रशासनिक बंदर बाँट हो रहा है या फिर मौजूदा सरकार में बैठे जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों स्वयं घोटाला कर रहे है, मैं आप समस्त जनता जनार्दन से जानना चाहता हूँ कि क्या इन समस्याओं से या गौवंशो के दर्द से आप लोग अंबिग्य है, या जानबूझकर आप लोग भी अनदेखा कर रहे है,
यदि हम आप या कोई भी व्यक्ति किसी धार्मिक व्यवस्थाओ की आढ़ में समाज को गुमराह करने आदि के कार्यों में संलिप्त है तो आप बिश्वास रखें आप समाज को नहीं बल्कि अपने आपको अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ बिश्वासघात कर रहे है, जिसे प्रकृति नहीं बक्सेगी, आखिर इन बिगड़ी ब्यवस्थाये के खिलाफ हम आप आवाज़ नहीं उठायेंगे तो आखिर यह सब व्यवस्थायें कैसे ठीक होंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know