*अकबरपुर महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत विशाल स्वस्थ शिविर आयोजित*
■ *स्वच्छता व सजगता से बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है-डॉ. संध्या यादव चिकित्साधिकारी महिला विशेषज्ञ*
घनश्याम सिंह
कानपुर
जनपद के अंतर्गत अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मिशन शक्ति तृतीय चरण के तहत विशाल स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताए।।
महाविद्यालय परिवार की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अकबर पुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए के वाजपेयी निर्देश पर अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ शिविर में डॉ संध्या यादव चिकित्साधिकारी महिला
छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ संध्या यादव ने छात्र छात्राओं को स्वस्थ रहने के उपाय बताते हुए स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता के अभाव में ही ज्यादातर बीमारियां उत्पन्न होतीं हैं,छात्र छात्राएं अपने घर परिवार तथा पड़ोस में स्वच्छता के प्रति सजग रहें,उन्होंने क्रोध को स्वास्थ के प्रति अत्यंत हानिकारक बताते हुए कहा कि जितना संभव को सके क्रोध पर काबू रखने का प्रयास करें,क्यों कि क्रोधावस्था में शरीर व मष्तिष्क संतुलन बिगड़ जाता है,उन्होंने कहा कि क्रोध को नियंत्रित कर स्वयं को पावरफुल बनाएं, डॉक्टर संध्या यादव ने बताया कि अपने घर-परिवार और पड़ोस में स्वच्छता के प्रति जागरुक होंगे तो अपने आप बीमारी के ऊपर नियंत्रण लग जाता है,उन्होंने कहा कि स्वछता से रहें और स्वच्छ भोजन पानी का प्रयोग करें तो बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है, डॉ संध्या यादव ने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सीख देते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ेंगे तो आप लोग निश्चय ही सफल होकर अभिवाबकों, महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे, इस मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम में शामिल डॉ मीना यादव चिकित्सक,उर्मिला वर्मा स्टाफ परिचारिका, मंजू फार्मासिस्ट, लक्ष्मी आशा, प्रदीप कुमार चतुर्थ कर्मी तथा महाविद्यालय की मिशन शक्ति प्रभारी डॉ.सीता त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला, उप प्राचार्य डॉ उमेश तिवारी, डॉ विकास मिश्रा, डॉ सीमा, रश्मि, राम कृष्ण चतुर्वेदी, मनोज सोनकर,डॉ देव दत्त शुक्ला आदि महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।।
फ़ोटो 02
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know