वीजीएम महाविद्यालय मे कार्यशाला का हुआ आयोजन
*वीजीएम महाविद्यालय मे कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*दिबियापुर,औरैया।* प्राचार्य डॉक्टर इफ्तिखार हसन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं चुनौतियां विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभा का संचालन करते हुए प्रोफ़ेसर यश कुमार ने सड़क सुरक्षा के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारी सड़कें सुरक्षित नहीं है। प्रतिवर्ष लगभग साढ़े 4 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं मैं मृत्यु का शिकार होते हैं |देश में सड़क सुरक्षा के नियमों की जितनी उपेक्षा होती है। उतनी अन्य नियमों की नहीं होती , इस अवसर पर समाजशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रीना आर्या ने विद्यार्थियों का आवाहन किया कि यदि वे सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए दो नियमों का अनुपालन करते हैं , तो वे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे एवं सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। प्रथम दोपहिया वाहनों के चालक बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें |दूसरा सड़क पर अनियंत्रित रूप में तीव्र गति से वाहन ना चलाएं। इस अवसर पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी खान ने यातायात के नियमों की तुलना स्वास्थ्य के नियमों से करते हुए कहा कि यदि हम स्वास्थ्य नियमों की अवहेलना करते हैं तो बीमारी का शिकार होते हैं और यदि यातायात के नियमों की उपेक्षा करते हैं तो दुर्घटना का शिकार होते हैं। ऐसे में सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। छात्रा ईशा ने भी सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन पर जोर दिया| छात्रा शिखा तिवारी ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थी साथियों का आवाहन किया कि वे किसी स्तर पर सड़क के नियमों की अवहेलना ना करें |प्रोफ़ेसर आनंदपाल गौतम ने जल्द ही सड़क सुरक्षा के नियमों पर निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता कराने हेतु विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे प्रतिभागता करें |अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ. आई .हसन ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे अपने पूरे जीवन सड़क सुरक्षा के नियमों का ईमानदारी से और जागरूकता के साथ अनुपालन करेंगे। वह हमेशा सड़क पर बाई तरफ और किनारे पर चलेंगे एवं वाहनों को सड़क के बीचों-बीच अधिक स्पीड में नहीं चलाएंगे| सभी विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहां कि उनका जीवन बहुमूल्य है। सभी नागरिकों को यातायात के नियमों का पूर्ण कड़ाई सेअनुपालन करना चाहिए। हेलमेट जहां शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क को सुरक्षा प्रदान करता है वही साथ ही साथ व्यक्ति की आंखों को धूल के बारीक कणों से सुरक्षा प्रदान करता है |सभी को यातायात के संकेतों , यातायात पुलिस के निर्देशों का अनुपालन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी इसलिए सावधान रहते हुए सड़क पर अपनी यात्रा को पूर्ण करना चाहिए। उन्होंने शासन एवं जिला प्रशासन का आवाहन किया कि वे सड़कों को गड्ढा मुक्त करें |यह देश का दुर्भाग्य है , कि हम सड़कें बनाने में तो रिकॉर्ड बनाते हैं लेकिन उनकी समय से देखभाल ना होने से अनेक लोग असामयिक रूप मेंदुर्घटनाओं का शिकार होते हैं।
जहां सड़क पर चलने वाले वाहन चालक सड़क पर संकेतों की उपेक्षा करते हैं। वहां कई बार देखा जाता है की सड़कों पर पर्याप्त दिशा संकेत ना होने से भी दुर्घटनाएं घटित होती हैं। ओवर ब्रिज एवं पुलों पर तीव्र मोड़ भी दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इसलिए हम सबके लिए सतत जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से अनुपालन की आवश्यकता हमेशा रहती है। विद्यार्थी स्वयं सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करें एवं समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक बनाएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन एस एस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know