अंतरराष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट ने लोगों को जागरूक कर बिटिया दिवस मनाया
अंतरराष्ट्रीय सामाजिक ट्रस्ट ने लोगों को जागरूक कर बिटिया दिवस मनाया
अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह ने बहुत ही अनूठे तरीके से मनाया । सितंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है ‘बिटिया दिवस’, जानें क्या है महत्व।हर साल के सितंबर महीने के आखिरी रविवार को डॉटर्स डे यानी बिटिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 26 सितंबर Daughters Day 2021 मनाया जाएगा। बिटिया दिवस मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य है बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व व सम्मान दिया जाए। इस खास दिन पर बेटियों को उनकी उपलब्धियों और उनके महत्व के बारे में बताया जाता है। साथ ही बेटियों को यह अहसास कराया जाता है कि वह बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है। जिन परिवारों में बेटियां होती है, उन्हें माता-पिता कोई उपहार देते हैं। उनके साथ जश्न मनाते हैं।
भारत में बेटियों को अलग महत्व दिया जाता है। बीते जमाने में बेटियों का बचपन में ही हाथ पीले कर दूसरे घर भेज दिया जाता था। उनकी भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित रह जाती थी। देश में आज भी कई स्थानों पर आंशिक रूप से यह कुप्रथा जारी है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है, इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बेटी दिवस का काफी महत्व है। माता-पिता को यह बताना चाहिए कि बेटे तथा बेटियों को कैसे समान रूप से प्यार और सम्मान करते हैं। इसके साथ ही ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंहने फरीदाबाद के अनेकों फार्मासिस्टो को थैंक यू नोट के साथ गुलाब का फूल भेंट करते हुए उनकी समाज में जरूरी भूमिका निभाने के बारे में धन्यवाद किया एवं लोगों को फार्मासिस्ट की महत्वता के बारे में जागरूक भी किया I ट्रस्ट के संस्थापक डॉ हृदयेश कुमार सिंह ने फार्मेसी विभाग के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक गणों को बधाई देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट को तैयार करने का मुख्य श्रेय फार्मेसी विभाग को ही जाता है कृष्णा नर्सिंग होम से दीपक ने कहा कि सही मायने में डॉ ही भगवान का दूसरा रूप होते हैं हमें सभी डॉक्टरों व नर्सों का सम्मान करना चाहिए जो कि जनता के बीच आकर अपना कार्य बड़ी निष्ठा से करते हैं I
राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस बार के विश्व फार्मासिस्ट दिवस का मुख्य विषय फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ है जिसका अर्थ है कि फार्मेसी हमेशा आपके लिए विश्वसनीय रखी गई है I उन्होंने कहा कि एक डाक्टर तो रोगी को दवाईओ के द्वारा जीवन देता है राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि एक फार्मासिस्ट दवाइयों को ही जीवन देता है I उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट एक डॉक्टर और रोगी के बीच पुल का काम करता है और कोरोना जैसी महामारी के समय में फार्मासिस्ट की महत्वता और भी ज्यादा बढ़ गई क्योंकि फार्मासिस्ट ने डॉक्टर के कंधे से कंधा मिलाकर इस महामारी से निपटने में पूरा साथ दिया इसलिए जनता के बीच फार्मासिस्ट के मान एवं सम्मान को बढ़ाने एवं समाज में उनकी महत्वता को बताने के लिए यह दिवस मनाया जाता है I
और ट्रस्ट के संस्थापक हृदयेश कुमार ने कहा कि हम और हमारा परिवार कोरोना महामारी से हम सभी लोग तभी सुरक्षित रहेंगे जब कोरोना की संभावित तीसरी लहर को हराने के लिए वैक्सीन लगेगी । इसीलिए लोगों को भ्रांतियों में न आएं बगैर वैक्सीन के ना रहें क्योंकि वैक्सीन का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता ।
इस मुहिम के माध्यम से डॉ महेंद्र भारद्वाज और एडवोकेट नीरज भारद्वाज भी अनेक प्रकार से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं साथ ही मुफ्त कानूनी सहायता और मुफ्त इलाज के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं ।
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह, संस्थापक हृदयेश कुमार सिंह , राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर लखन रावत, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रभान शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा , राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नीलम तेवतिया, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्टीय सचिव पूनम चौधरी , उपाध्यक्ष बंटी कोहली ट्रस्टी विमलेश देवी व लालती मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष निधि चौधरी व प्रदेश सचिव सुदर्शन सिंह, प्रदेश सचिव शिव शंकर राय, जिला सचिव राजन कुमार, शाशी सिंह, नीरज कुमार, वेदवीर सिंह, करनवीर सिंह, पुस्पेन्द्र सिंह और अन्य लोग भी उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know