धम्म भूमि-श्रेष्ठ जीवन के लिये एक आंदोलन के तहत चैनी का पुरवा बिरुहूनि,औरैया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया,
न्यूज औरैया।
धम्म भूमि-श्रेष्ठ जीवन के लिये एक आंदोलन के तहत चैनी का पुरवा बिरुहूनि,औरैया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे धम्म देशना देने के लिए करुणा शील राहुल भंते का आगमन हुआ,सभी उपासक/उपासिकाओ ने पुष्प भेंट का उनके आने का आभार व्यक्त कर स्वागत व सम्मान किया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों की उपस्थिति रही, भंते राहुल जी ने जीवन जीने का रास्ता बताया व बुद्ध का धम्म हर मानव व प्राणी के लिए है, इस पर चल कर लोग अपने जीवन को सुखमय बना सकता है,बुद्ध का धम्म सभी को मैत्री का संदेश देता है और बिना किसी भेदभाव के रहने का मार्ग बताता है,बुद्ध के धम्म को जानने व पढ़ने की जरूरत है, बुद्ध का मार्ग महिला व पुरुष को एक दूसरे का सम्मान करते हुए आजादी का मार्ग देता है, बुद्ध के धम्म में मानव को श्रेष्ठ माना, ओर अपना दीपक खुद बनो के लिए बताता है। संवाददाता बल्लू शर्मा औरैया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know