जल निकासी न होने से मकानों के गिरने का खतरा
जल निकासी न होने से मकानों के गिरने का खतरा
कंचौसी औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर में कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर रेलवे लाइन के किनारे किसानों के मकानों के लिए अधिक वर्षा के पानी के कारण जल भराव के कारण खतरा उत्पन्न हो गया ।कुछ किसानों का कहना है कि उनके मकानों के बाहर बने चबूतरे धसक चुके है।और कभी भी पानी घरों में प्रवेश कर सकता है।किसानों ने बताया कि उन्होंने तहसील स्तर के अधिकारियों को अवगत करा दिया था लेकिन जल निकासी हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई।केवल पांच सौ रूपये देकर किसानों को टहला दिया गया। जल भराव से घिरे किसानों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के बच्चे स्कूल जाने से वंचित है।मवेशी चारे की कमी के कारण भूखों मर रहे है लेकिन शासन प्रशासन खामोश है।किसान योगेश ,मुकेश , मनीष,आदि ने जिलाधिकारी औरैया से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही जल निकासी करवाकर राहत दिलाने में मदद की जाए।मालूम हो कि किसानों के मकानों के चारों ओर लगभग पांच सौ मीटर तक तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know