पूर्व प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से हुए बाहर के लोगो को फर्जी पट्टे
लखनापुर पंचायत में सैकड़ो बीघा हुए है फर्जी पट्टे
तालाब,शमशान,चारागाह,तालाब,गौशशाला पशुचर,खाद्य के गड्ढे व अन्य में लोगो को किये गए पट्टे
कुछ बाहर के लोग प्लाटिंग के रूप में भी बेंच चुके है पट्टे
आईजीआरएस शिकायत आख्या में बाहर के लोगो का प्रमाणीकरण होने पर कोई कार्यवाही नही
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया। ग्राम प्रधान व लेखपाल से साठगांठ कर फर्जी प्रस्ताव व ग्राम पंचायत सदस्यों के हस्ताक्षर कर कई अपात्रों को फर्जी तरीके से बाहर के लोगों को चारागाह,गौशाला,तालाब,शमशान,खाद्य के गड्ढे,बृक्षारोपण, जैसे कई स्थानों को भूमि के पट्टे दे दिए।अश्वनी शर्मा पुत्र रामऔतार निबासी दिबियापुर ने तहसील दिवस से शासन तक शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
औरैया तहसील की ग्रामपंचायत लखनापुर के रामलखन ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर भूमि पट्टा आवंटन में धांधली की शिकायत की। उसने लेखपाल, ग्राम प्रधान और पर फर्जीबाड़े का आरोप लगाया।
उसने जीवन सुरक्षा टाइम के पत्रकार को बताया कि अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पंचायत में उसके हस्ताक्षर समेत कई अन्य हस्ताक्षर फर्जी हैं। फर्जीबाड़े के खिलाफ कई बार औरैया तहसील दिवस में शिकायत की गई। इसके अलावा आईजीआरएस समेत अन्य अफसरों से शिकायत की, लेकिन जांच नहीं कराई गई।
-मिलीभगत कर कई अपात्र लोगों के नाम कर दिए जमीन के पट्टे व कई बाहर के लोगो को कर दिए गए है पट्टे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know