प्रधानमंत्री ने लिया नारायणपुर मोहल्ले को गोद इस मोहल्ले के साथ हो रहा भेदभाव,नगर पालिका को चलाने वाले लोग अन्य दलों से रखते हैं
ब्रेकिंग न्यूज।
प्रधानमंत्री ने लिया नारायणपुर मोहल्ले को गोद इस मोहल्ले के साथ हो रहा भेदभाव,नगर पालिका को चलाने वाले लोग अन्य दलों से रखते हैं सम्बन्ध, जो विकास कार्य को नही करा रहे हैं लोगों को प्रतीत होता है अधिकारी व कर्मचारी संवैधानिक पद पर बैठ के नेतानगरी कर रहे हैं, और वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं क्योंकि उनकी मानसिकता वर्तमान सरकार के प्रति अच्छी नहीं दिखती, लोगों ने बताया कई सालों से कोई भी विकास कार्य नारायणपुर उत्तरी में नहीं हुआ है इस मोहल्ले में सर्वाधिक संख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है लोगों ने आरोप लगाया है कि हम लोग अनुसूचित जाति होने के कारण भेदभाव किया जा रहा है और जबरन गंदगी में रहने को मजबूर किया जा रहा है लोगों ने गुजारिश की है मीडिया के माध्यम से एक बार जिला अधिकारी महोदय नगर पालिका औरैया के अंतर्गत नारायणपुर उत्तरी का दौरा जरूर करें वहां की विकास के कार्यों को जाने आपको स्वतः नजर आएगा, असली औरैया का विकास, महिला बच्चे बूढ़े जलभराव में व गंदगी में निकलने को मजबूर हैं,जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं, पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है,नगर पालिका औरैया नरायनपुर में गन्दगी अभियान चला रही है, वहां के स्थानीय लोग लगातार अपनी परेशानियों से अवगत नगर पालिका कार्यालय औरैया व जिलाधिकारी कार्यालय औरैया को करा रहे है औरैया में विकास का हुआ खुलासा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know