भारतीय किसान यूनियन भानू जनपद औरैया के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं किसान देवताओं से अपील है
भारतीय किसान यूनियन भानू जनपद औरैया के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं किसान देवताओं से अपील है कि दिनांक 26 को हमारे यशस्वी निडर निर्भीक कर्मठ जुझारू एवं लगन शील व किसानों के हक अधिकार एवं सम्मान के लिए किसी भी हद तक जाने वाले आदरणीय जिला अध्यक्ष अजीत सिंह सोनू यादव वो 6 महीने का अज्ञातवास (जिलाबदर) जो किसानो के हक अधिकार एवं आवाज को निर्भीकता से उठाने के दंड स्वरूप शासन व प्रशासन ने दिया उसे पूर्ण करके अपने गृह जनपद औरैया में प्रवेश करेंगे तो हम सबका दायित्व है कि वह शख्स जिसने हमारे हक अधिकार के लिए 6 महीने के लिए अपना घर परिवार छोड़ा हो उसके लिए हमें 6 घंटे का समय निकालना चाहिए और सम्मान घर वापस लाना चाहिए जिससे यहां के प्रशासन में संदेश पहुंचे की जिला अध्यक्ष अजीत सिंह यादव कोई अपराधी किस्म के व्यक्ति नहीं है अराजक तत्वों के कारण जो भूल शासन व प्रशासन ने की है दोबारा न करें वह हम सब किसानों के चहते एवं लोकप्रिय किसान नेता है हमारे जिला अध्यक्ष जी द्वारा जो जनपदीय समस्याओं के निस्तारण हेतु चेतावनी पूर्ण ज्ञापन दिए जाते रहे हैं उन सब से भयभीत होकर एवं संगठन के जनपद औरैया में विस्तार को देखकर शासन व प्रशासन ने साजिशों से परिपूर्ण यह निर्णय लिया था जिससे कि हमारी आवाज को दबाया जा सके अतः आप सब से अपील है कि 26 तारीख को सुबह 11:00 बजे बिधूना कसवा से अनुशासित ढंग से जिला अध्यक्ष जी को उनके घर तक सम्मान लाएं जिससे किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए उनका हौसला और भी बड़े और शासन व प्रशासन की तानाशाही रवैया की जंजीरें हमारे संगठन के किसी भी पदाधिकारी को जकड़ने मैं छोटी साबित हो क्योंकि संगठन में ही शक्ति है और संगठन की शक्ति भीड़ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know