बिना बोर्ड लगा के घर के अंदर चल रहा है हॉस्पिटल
ब्रेकिंग न्यूज
थाना/कोतवाली अजीतमल, औरैया।
बिना बोर्ड लगा के घर के अंदर चल रहा है हॉस्पिटल, पर लगे लापरवाही के आरोप,एक मामला गाजीपुर भवानी प्रसाद, बिलावा, थाना अजीतमल, किशन मुरारी उर्फ गोलू की पत्नी कीर्ति उम्र 22 वर्ष को प्रसव के लिए CHC अजीतमल लाई गई, जहाँ उनके परिवार को जानकारी दी गयी, ये बहुत कमजोर है इनकी डिलेवरी यहाँ नही हो सकती, जानकारी के मुताबिक बताया गया आशा के सहयोग से डॉ रूबी ले गयी अपने निजी हॉस्पिटल में, जहाँ उसका प्रसव कराया, प्रसव कराने के बाद कीर्ति की मृत्यु हो गयी, कीर्तिं के साथ मे कीर्ति के ससुराल पक्ष व उनकी भावी मौके पर रही,जिन्होंने पूरे मामले की जानकारी,इस घटना की सूचना पा कर मौके पर क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अजीतमल भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे, सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए, लोगो ने बताया मोटे कमीशन पर इस क्षेत्र में चल रहे हैं पैथोलॉजी व हॉस्पिटल बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know