औरैया नहर में पड़ी कई दिन पुरानी पुलिस ने निकाली लाश
औरैया नहर में पड़ी कई दिन पुरानी पुलिस ने निकाली लाश
स्थान -:- औरैया
जहां एक ओर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जाते हैं , तो कुछ पुलिस बाले अपनी बहादुरी के लिए भी जाने जाते हैं।
एक सड़ी गली लाश नहर में कई दिनों से पानी मे पड़ी हो और उसको निकालने के लिए कोई तैयार न हो रहा हो ऐसी स्थिति में एक जवांज एक सब इंस्पेक्टर ने खुद ही अपनी जान की परवाह किए बगैर नहर में खुद ही कूद पड़े और सड़ी गली लाश को बाहर निकाला ।
यह औरेया जिले के मलगवां चौकी इंचार्ज अरबिंद तरार , जब लोग दूर से तमाशा देख रहे थे।किसी ने नही जुटा पाई हिम्मत ।
पुलिस की बहादुरी कहे या मानवता नहर बहते हुए शव की सूचना मिलने पर पुलिस पहुँची नहर पर गोताखोर की तलाश की गई गोताखोर न मिलने पर अजीतमल कोतवाली के मलगवां चौकी इंचार्ज अरविंद तरार ने खुद ही कपड़े उतार कर नहर में घुस कर डेड बॉडी को निकाला बाहर पहचान कराने की जा रही कोशिश तमाम लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने नही जुटाई हिम्मत तो इस सब इंस्पेक्टर ने खुद ही अपनी जान जोखिम में डाल कर शव को निकाला बहार ।जब कि डेड बॉडी पुरी तरह से सड़ चुकी थी।अजीतमल कोतवाली के मलगवां चोकी शाहपुर नहर की घटना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know