अपर पुलिस अधीक्षक ने दिबियापुर थाने का किया निरीक्षण
*अपर पुलिस अधीक्षक ने दिबियापुर थाने का किया निरीक्षण*
*दिबियापुर,औरैया।* मंगलवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह द्वारा दिबियापुर थाने का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख - रखाव व आगन्तुक रजिस्टर , कोविड -19 हेल्प डेस्क , महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते समय महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टर में लिखे मोबाइल नम्बर से पीड़ित महिला से पुलिस की कार्यवाही के बारे में एएसपी ने लगाया पीड़ित महिला को फोन ,पीड़ित महिला से पुलिस की अबतक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे , सीसीटीएनएस पोर्टल , कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रों के रख - रखाव की समीक्षा की गयी थाना परिसर के भोजनालय , हवालात , बैरिकों की साफ - सफाई आदि को भी देखा ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने में उपस्थित उपनिरीक्षकों व चौकीदारों की समस्याओं आदि से अवगत होकर तुरन्त निस्तारण से सम्बंधित निर्देश दिए गये तथा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के सम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित किये जाने के लिये निर्देश दिए गए । ।महिला सम्बंधी अपराधों में तत्काल समय पर निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही करने के लिये थानाध्यक्ष दिबियापुर को निर्देश दिए जो भी थाने में मामले विवेचना से सम्बंधित हो उन्हें तुरंत निपटाया जाय । वही थाने की जर्जर इमारत को देखा और थानाध्यक्ष से जानकारी ली ,वही थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रस्ताव जा चुका है । इससे पूर्व उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली । इस अवसर पर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा,कस्वा इंचार्च प्रदीप अवस्थी ,उपनिरीक्षक मो शाकिर, उपनिरीक्षक शम्भूदयाल ,उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद ,उपनिरीक्षक नीरज शर्मा, उपनिरीक्षक रामकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know