*सपा सुप्रीमों से मिलकर गदगद हुईं बिधूना विधानसभा क्षेत्र से संभावित सपा प्रत्याशी अनीता ओम बाथम*
■ *सपा सुप्रीमों ने अनीता ओम बाथम को बिधूना विधान सभा व कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटने का निर्देश दिया*
घनश्याम सिंह
औरैया
बिधूना विधान सभा क्षेत्र से संभावित सपा प्रत्याशी व सक्रिय समाज सेविका अनीता बाथम ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर भेंट की, इस मौके पर सपा सुप्रीमों से मिलकर अनीता ओम बाथम गदगद हो गईं।।
प्रख्यात समाज सेविका व सक्रिय सपा नेत्री अनीता ओम बाथम अपने समर्थकों के साथ सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिष्टाचार भेंट करने व उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पंहुचीं, इस मौके पर सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ससम्मान अनीता ओम बाथम को कार्यालय बुलाकर उनसे उनकी व बिधूना विधान सभा क्षेत्र की कुशल क्षेम पूँछी, इस मौके पर सपा सुप्रीमों ने अनीता ओम बाथम को बिधूना विधानसभा क्षेत्र व कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने सदैव सभी वर्गों के लोगों को सम्मान दिया है,दिखावा व झूठा प्रचार नहीं किया है तथा बराबरी से ऐतिहासिक विकास कार्य कराए हैं, सपा सुप्रीमो ने सरकार बनने पर सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की बात कही।।
फ़ोटो- सपा सुप्रीमों से भेंट करतीं अनीता ओम बाथम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know