यूटा की बैठक में कृषिराज्यमंत्री ने सुनी शिक्षकों की समस्याएं
*यूटा की बैठक में कृषिराज्यमंत्री ने सुनी शिक्षकों की समस्याएं*
*पाँच सितम्बर को पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होगा यूटा*
*दिबियापुर,औरैया।* यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने शिक्षकों की समस्याओं को सुना।यूटा द्वारा पाँच सितम्बर को दिवंगत पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शिक्षकों के जुटने की अपील की गयी। यूटा पदाधिकारियों द्वारा राज्यमंत्री से शिक्षकों को लेकर जिले के विभागीय अधिकारियों के रवैये में सुधार करने की माँग की गई।
गुरुवार को दिबियापुर के गायत्री आश्रम में हुई बैठक में कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सहित डॉ हरिबाबू गुप्ता, आशाराम राजपूत भाजपा नेता, अवधेश शुक्ला क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा, अवनीश ठाकुर व प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।शिक्षकों द्वारा राज्यमंत्री को बताई गई समस्याओं का राज्यमंत्री ने जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता है और उनकी समस्याओं को वह प्रमुखता में रखते हैं।उन्होंने मौजूद शिक्षकों से पाँच सितम्बर को बाबू कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने का आह्वाहन किया।मंडल संयोजक नीरज राजपूत ने कहा कि राज्य मंत्री यूटा संगठन के संरक्षक हैं इसलिए कोई भी शिक्षक इनसे कभी समस्या बता सकता है।उन्होंने कहा कि बाबू कल्याण सिंह के कारण ही आज तमाम बीएड बेरोजगार बिना सिफारिश के शिक्षक हैं। शिक्षक दिवस पर उनकी शोक सभा मे सभी शिक्षक उनको श्रद्धांजलि देंगें। जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल ने कहा कि यूटा हर ईमानदार व्यक्तित्व के साथ खड़ा है और बाबू कल्याण सिंह शिक्षकों के हितैषी रहे हैं। इस लिए सभी ब्लाक से यूटा द्वारा शिक्षक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता, विशाल पोरवाल, ज्ञान प्रकाश बाथम, शरद कुमार, शशिकांत गौतम, विपुल सिंह चौहान, रोहित उपाध्याय, विनय वर्मा,मनोज राठौर, शिवबालक वर्मा, राहुल यादव, मुर्शिद, दीपक गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, शशांक सैनी, प्रिंस पोरवाल, नाथूराम कुशवाहा, विनीत कुमार चौकसे, विकास गुप्ता, प्रशांत चौबे, रविकान्त पोरवाल, विजय, शिवम पोरवाल, नरेंद्र कुशवाहा, महेश शर्मा, भरत यादव, प्रतिभान सेंगर, पंकज कुमार, ओमकार गौतम, मुकेश बाबू, अरविंद सविता, पीयूष पोरवाल,देवेश यादव, वरुण कुमार, रजत त्रिवेदी व नेत्रपाल सेंगर आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know