ग्राम पंचायत पुसौली में बिधूना से स्वाथ्य कर्मियों की टीम ने पहुँच के लगाई वैक्सीन
न्यूज बिधूना, औरैया।
विकास खण्ड/तहसील बिधूना से।
ग्राम पंचायत पुसौली में बिधूना से स्वाथ्य कर्मियों की टीम ने पहुँच के लगाई बैक्सीन, जहाँ लोगों की बैक्सीन लगवाने की कतार लगी रही, ग्राम पंचायत पुसौली बासियों ने शांति पूर्ण तरीके से बैक्सीन लगवाई,और डॉ अश्विनी यादव, शीलाANM वेरिफामर, शांति आंगनबाड़ी, नीरज समूह शक्ति, कुसमा आशा, स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी ड्यूटी से अधिक समय दिया लगभग 140 लोगों ने बैक्सीन लगवाई,टीम ने लोगों को समझाया अफवाहों से बचें, और सभी को बैक्सीन जरूर लगवाएं, बैक्सीन लगवाने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। संवाददाता बल्लू शर्मा बिधूना औरैया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know