संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों द्वारा 27 सितम्बर को काला दिवस मनाते हुये
बिधूना । संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों द्वारा 27 सितम्बर को काला दिवस मनाते हुये राष्ट्रपति को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी राशिद अली को दिया। इस मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार पिछले दस महीनों से किसान बार्डर पर लामबन्द है लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं हुआ है उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुये कहा कि तीनों कृषि कानून किसान संगठन या किसानों के जनप्रतिनिधियों की सहमति बिना ही पास कर दिये गये। दिये हुये ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि तीनों कृषि कानून रदद किये जायें, किसानों को मिलने वाली एमएसपी पर गारन्टी कानून बनाने के साथ उत्तर प्रदेश में बढी हुई बिजली दरों को कम किया जाये।
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के पुलिस प्रशासन खासा सतर्क रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह के अलावा कोतवाली प्रभारी शशांक राजपूत मार्गो पर भ्रमण करते रहे। मुख्य चैराहों पर भी पुलिस मौजूद रही। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार के अलावा प्रमोद कुमार, रामसरन, तारा सिंह यादव, जितेन्द्र कुमार आदि भाकियू के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know