पकड़ा गया 25 हजार का शातिर इनामी
*पकड़ा गया 25 हजार का शातिर इनामी*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर हाईवे स्थित एक होटल के समीप से कई अपराधों में वांछित 25 हजार का इनामी जनपद इटावा से फरार को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित शताब्दी ढाबा के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस टीम व स्वाट टीम को उसी समय मुखबिर की सूचना मिली की 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त राजा पुत्र समद खाँन निवासी मोहाल गाड़ीपुरा थाना शहर कोतवाली जनपद इटावा, कई माह से फरार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपी के पास से एक 315 बोर नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गये आरोपित को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वालों में प्रथम टीम स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह यादव , प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे , उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव , एवं कोतवाली टीम में उपनिरीक्षक काली चरण , हेड कांस्टेबल संजय यादव , कांस्टेबल अजय कुमार , कांस्टेबल राहुल द्विवेदी , चालक हेड कांस्टेबल शिव शंकर मौर्या कांस्टेबल मोहन सिंह , कांस्टेबल प्रभात मणि त्रिपाठी , कांस्टेबल आकाश सिंह , कांस्टेबल विवेक यादव , कांस्टेबल ललित पटेल , कांस्टेबल धर्मेंद्र व कांस्टेबल अंकित आदि लोग शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know