खेत में जबरन चकरोड डालने पर जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
पीड़ित किसान ने उच्चाधिकारियों से की मांग, चकरोड की पैमाईश किसी अन्य लेखपाल द्वारा कराई जाए
औरैया(दिबियापुर):क्षेत्र के राजस्व गांव उमरी में एक किसान की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जबरन चकरोड खेत में डलवाने पर जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित का कहना है कि लेखपाल खेत में खड़ी फसल में जबरन चकरोड निकाल रहें हैं, और नक्सा के अनुसार नही करवा रहे कार्य।खेत मालिक किसान ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा है।मामला पुरानी दिबियापुर(उमरी) गांव निवासी किसान अरुण कुमार तिवारी पुत्र स्व0 जगत नारायण तिवारी का गांव के पास स्थित गाटा संख्या 1843, 1842, 1841 आदि पूर्वज खेत है खेत के नजदीक से चकरोड गाटा नंबर 1846 निकला हुआ है।इसी खेतो के समीप चकरोड की पेमाइश क्षेत्रीय उमरी लेखपाल ने पैमाइश करते हुए उनके खेतों में जबरन खुदवाना शुरू कर दिया।वही प्रार्थी ने लेखपाल को अपना अभिलेखागार द्वारा प्रमाणित नक्शा दिखाया तो लेखपाल ने मनगढ़ंत भाषा में गुमराह कर दिया। तथा पक्की नकल नक्शा को फर्जी बता दिया। वही पास में लगा विपक्षी के खेत को लेखपाल ने पूरा सही बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know