जनपद में आज विशेष टीकाकरण अभियान
उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
जिस किसी ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया वह टीकाकरण अवश्य कराएं- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इटावा।जनपद में अब तक का सबसे बड़ा विशेष कोविड टीकाकरण अभियान आज आयोजित किया जा रहा है । इस विशेष टीकाकरण अभियान में सभी जनपद वासी जिन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया वह सभी आयें और टीकाकरण कराएं, यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास का ।उन्होंने बताया कि 175 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण की सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।इन सभी केंद्रों पर 25000 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग 208 वैक्सीनेटर काम करेंगे। केंद्रों पर लाभार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हर संभव मदद की जाएगी और टीकाकरण को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उदी ब्लॉक में 21 केंद्रों पर 2450, बसरेहर के 16 केंद्रों पर 2450, भरथना के 22 केंद्रों पर 3000, राजपुर के 12 केंद्रों पर 17100, जसवंत नगर के 24 केंद्रों पर 3000, महेवा के 21 केंद्रों पर 3000, सरसई नावर के 16 केंद्रों पर 1700, सैफई मेडिकल कॉलेज के 15 केंद्रों पर 1700 और इटावा शहर में 28 केंद्रों पर 6000 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
-एक्सपर्ट की राय-
न घबराएं , कोरोना टीकाकरण अवश्य कराएं
जनपद इटावा के मूल निवासी, इटावा गौरव यूपी सरकार के कोविड जागरूकता के ब्रांड एम्बेसडर विश्वप्रसिद्ध चिकित्सक, किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. सूर्यकांत ने इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए सभी जनपद वासीयों से अपील की है कि टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं । साथ ही उन्होंने बताया कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है, टीकाकरण करवाने से घबराएं नहीं। टीकाकरण कराने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी यह टीका आप सभी जनपद वासियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है, मैंने स्वयं भी टीका लगवाया है और मैं पूरी तरह से अपने आप को स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें क्योंकि संक्रमण अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, सभी लोग अपना ध्यान रखें और पौष्टिक भोजन लेते रहें।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के सुप्रीटेंडेन्ट व रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार ने भी सभी से टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने बताया विशेष टीकाकरण अभियान में सैफई में 15 टीकाकरण केंद्रों पर 17 सौ लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। आप सभी टीकाकरण केंद्रों पर जाएं और कोविड टीकाकरण कराएं, उन्होंने कहा यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, टीका लगवाने के बाद किसी भी तरह की कोई भी बीमारी नहीं होती, भ्रांतियों को दूर रख कर अपनी बारी आने पर टीकाकरण जरूर कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know