डीएम की जांच मे लोधीपुर पंचायत भवन मे मिली अनियमितता मे अभी तक कार्रवाई नही
*डीएम की जांच मे लोधीपुर पंचायत भवन मे मिली अनियमितता मे अभी तक कार्रवाई नही*
निरीक्षण के दौरान टूटी मिली थी खिड़कियां प्रवेश द्वार भी था जर्जर परिसर में इंटरलॉकिंग भी खराब
कानपुर देहात जनपद के सरवन खेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत लोधीपुर मे पंचायत भवन की व्यवस्था में खामियां पाकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डीपीआरओ को जांच के निर्देश दिए थे जिस के क्रम में ना तो अभी तक जांच हो सके और ना ही इस मामले में ग्राम सचिव रवि शुक्ला पर कार्यवाही की गई बताते चलें लोधीपुर गांव में मंडल आयुक्त कानपुर द्वारा कोरोना के दौर गांव स्तर पर गठित निगरानी समिति से संवाद करने पहुंचे थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया था जिसमें उन्हें अवगत कराया गया था कि वर्ष 2019- 20 में 6.50 लाख रूपये की लागत से इस पंचायत भवन का दुरस्तीकरण कराया गया है किंतु मौके पर उन्हें टूटी पड़ी खिड़कियां प्रवेश द्वार की बीम चिटकी मिली कई स्थानों पर प्लास्टर खराब मिला था व परिसर की इंटरलॉकिंग व्यवस्था बदहाल के साथ-साथ सचिव कक्ष में गंदगी मिली थी जिसमें उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए डीपीआरओ को समुचित जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। किंतु अभी तक न तो जांच हो सकी और न ही जिम्मेदारों पर कार्यवाही इन परिस्थितियों में सचिवों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और उनको कार्रवाई का भी जरा भी भय नहीं दिखता।
लखनऊ :- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर...
कक्षा 1 से बारहवी तक के स्कूल बंद रखने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में पत्र याचिका,
कोविड़ की थर्ड वेब की आशंका को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने की मांग,
18 अगस्त को जारी कक्षा एक से 8 तक के स्कूल खोलने के आदेश को भी रद्द करने की मांग,
याचिका में सत्र 2021-22 में स्कूलों को ऑनलाइन मोड़ में ही खोलने की मांग की गई,
प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी मांगी गई जानकारी,
18 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी मांगी गई जानकारी,
हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया,
इसी सप्ताह याचिका पर हो सकती है सुनवाई,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know